ताजा खबर

मतगणना की तैयारी शुरू,‘कांग्रेसी लंका में पसरा सन्नाटा’
20-Nov-2023 8:55 PM
मतगणना की तैयारी शुरू,‘कांग्रेसी लंका में पसरा सन्नाटा’

रायपुर, 20 नवंबर। दो चरणों में मतदान के बाद अब 3 दिसंबर को नतीजों की तैयारी शुरू हो गई है। 

उससे पहले सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा अपने प्रत्याशियो, चुनाव संचालक, जिलाध्यक्षों से फीड बैक के हवाले से अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है।  कांग्रेस का दावा है कि वह फिर से एक बार छत्तीसगढ़ में सरकार बना रहे है तो वही विपक्षी भाजपा का कहना है कि प्रदेश में इस बार बम्पर मतदान हुआ है जो कि सरकार के खिलाफ है।

बीजेपी छग ने एक्स पर लिखा – ‘कांग्रेसी लंका में पसरा सन्नाटा’ कांग्रेस में मतदान के बाद कुंठा इतनी पनप गई है, हार का डर मन में इतना बैठ गया है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पिछले 30 घण्टे से खाली पड़े हैं। रावण की हार के बाद भी लंका में ऐसी ही नीरवता थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news