खेल

यह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक है : पीयूष चावला
18-Jun-2024 4:23 PM
यह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक है : पीयूष चावला

नई दिल्ली, 18 जून । मौजूदा टी 20 विश्व कप में भारत के आलराउंड प्रदर्शन को चौतरफा सराहना मिल रही है और पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ में से एक बताया है। चावला ने जोर देकर कहा कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण हाल के वर्षों में बदला है और विश्व स्तरीय बन गया है। अनुभवी गेंदबाज ने इसे एक महान गेंदबाजी इकाई बनाने के लिए स्पिनरों कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या की तेज गेंदबाज चौकड़ी को श्रेय दिया। भारतीय गेंदबाजों ने टी20 विश्व कप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ मेगा मुकाबले सहित कम स्कोर वाले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। "पिछले कुछ वर्षों से, भारत का गेंदबाजी आक्रमण वास्तव में बदल गया है। अब हमारे पास दुनिया की सबसे पूर्ण और मजबूत गेंदबाजी इकाइयों में से एक है जिसने टीम को संतुलन प्रदान किया है जिससे बल्लेबाजों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की अधिक स्वतंत्रता मिली है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमारी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई और हमारे गेंदबाज ही थे जिन्होंने उन्हें लाइन पर ला दिया।'' चावला ने डिज़्नी+हॉटस्टार पर 'कॉट एंड बोल्ड' शो में कहा, "ऐसे कई मौके आए हैं जब हमारे गेंदबाजों ने आगे बढ़कर हमारे बल्लेबाजों से ज्यादा योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद सिराज-हार्दिक पांड्या-अर्शदीप सिंह की घातक तेज गेंदबाजी और कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे शीर्ष स्पिनरों के साथ यह निश्चित रूप से भारत के सर्वकालिक महान गेंदबाजी आक्रमण में से एक है।” तीन जीत और कनाडा के खिलाफ मैच धुलने के साथ , भारत सात अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा और सुपर आठ में उसका सामना अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से होगा। अपने पहले सुपर आठ मुकाबले में, मैन इन ब्लू गुरुवार, 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान से भिड़ेंगे। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news