ताजा खबर

महाराष्ट्र: धोखा खाए प्रेमी ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला और लोग देखते रहे
18-Jun-2024 8:53 PM
महाराष्ट्र: धोखा खाए प्रेमी ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला और लोग देखते रहे

पालघर (महाराष्ट्र), 18 जून। महाराष्ट्र के वसई में शुक्रवार को एक ठुकराए प्रेमी ने बीच सड़क पर प्रेमिका के सिर पर ‘रिंच’ से 18 वार किए, जबकि बड़ी संख्या में लोग इस भयावह वारदात को देख रहे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वालिव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रानावरे ने बताया, "आरोपी ने युवती पर रिंच (नट बोल्ट खोलने वाला एक उपकरण) से हमला किया। उसके शरीर पर 18 घाव थे।"

पुलिस ने बताया कि रोहित यादव (32) और आरती यादव (22) पड़ोसी थे, और पिछले कुछ सालों से उनके बीच प्रेम संबंध थे। उन्होंने बताया कि कुछ समय से आरती यादव ने उससे संपर्क करना बंद कर दिया था, जिससे रोहित को शक हो गया था कि आरती का किसी और के साथ संबंध है।

रोहित ने "क्यों किया ऐसा मेरे साथ," कहते हुये रिंच से आरती के सिर पर वार करता रहा। बीच-बचाव करने के लिए एक व्यक्ति आगे आया, और वहां खड़े सभी लोग मूकदर्शक बने इस अमानवीय व्यवहार को देखते रहे।

पुलिस ने बताया कि सामने आये वीडियो में बड़ी संख्या में लोग इस वारदात को देखते नजर आए, युवक रिंच से युवती पर प्रहार करता रहा और कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।

वालिव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और पुलिस इस घटना की आगे की जांच कर ही है।

वसई के चिंचपाड़ा इलाके में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी नाला सोपारा के एक मोहल्ले में रहते थे और एक औद्योगिक सेक्टर में काम करते थे। एक अधिकारी ने बताया कि वह हमलावर के साथ काम पर जा रही थी, तभी बीच रास्ते में उनका झगड़ा हो गया।

अधिकारी ने बताया कि युवती के बेहोश होकर गिर जाने के बाद भी आरोपी उस पर हमला करता रहा। वह घटनास्थल से फरार नहीं हुआ, बल्कि शव के पास ही सीढ़ी पर बैठा रहा। वालिव पुलिस थाने से एक टीम जल्दी से घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है जिसने हमले का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने कहा कि 'महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति' को लागू करने की आवश्यकता है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news