ताजा खबर

अलका याग्निक ने इंस्टा पर कहा - सुनाई देना हुआ बंद, हेडफ़ोन और हाइ वॉल्यूम पर संगीत सुनने पर दी ये सलाह
18-Jun-2024 8:54 PM
अलका याग्निक ने इंस्टा पर कहा - सुनाई देना हुआ बंद, हेडफ़ोन और हाइ वॉल्यूम पर संगीत सुनने पर दी ये सलाह

मशहूर गायिका अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में कहा है कि उन्होंने अपनी सुनने की क्षमता गंवा दी है.

अलका याग्निक ने लिखा, "कुछ हफ्ते पहले मैं एक फ्लाइट बाहर निकली और अचानक मुझे महसूस हुआ कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं."

उन्होंने लिखा, "उस घटना के कुछ हफ्तों बाद मैं इस पर बोलने की हिम्मत जुटा रही हूं. मेरे दोस्त मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कहां गायब हूं. एक वायरल अटैक की वजह से मुझे रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस हुआ है."

अलका याग्निक ने लिखा, "अचानक हुई बीमारी से मुझे झटका लगा है. प्लीज मेरे लिए दुआएं करें."

"मैं अपने फैंस से भी अपील करना चाहती हूं कि वो हेडफोन लगाकर ज्यादा ऊंची आवाज में गाने न सुनें. हेल्थ सबसे ज्यादा जरूरी है."

अलका याग्निक पिछले चार दशक से हिंदी फिल्मों में गा रही हैं. उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार के 36 बार नॉमिनेट हुई हैं.

उन्हें ये पुरस्कार सात बार मिल चुका है.

उनके कुछ हिट गानों में "कुछ कुछ होता है", "टिप टिप बरसा पानी", "परदेसी परदेसी""छम्मा छम्मा","पूछो ज़रा पूछो", "एक दो तीन", "चाँद छुपा बादल में", "लाल दुपट्टा", "मुझको राणाजी"और "बाज़ीगर ओ बाज़ीगर" शामिल हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news