ताजा खबर

कोरबा नगर-निगम के दो इंजीनियर ठेकेदार से घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
18-Jun-2024 9:59 PM
कोरबा नगर-निगम के दो इंजीनियर ठेकेदार से घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 18 जून। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निगम के एक अस्सिटेंट इंजीनियर और सब इंजीनियर को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

शिकायतकर्ता मानक साहू पूर्व पार्षद के अलावा नगर निगम का ठेकेदार हैं। उनको दरी जोन में चल रहे अपने काम के लिए 21 लाख रुपए का भुगतान प्राप्त करना था। सहायक अभियंता डीसी सोनकर ने इस राशि को जारी करने के लिए दो प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी। यह राशि करीब 45 हजार रुपए थी। नगर निगम में कमीशनखोरी से परेशान ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। ब्यूरो ने रिश्वत मांगने की पुष्टि करने के लिए बातचीत की रिकॉर्डिंग करने के लिए कहा। सोनकर के साथ ठेकेदार का सौदा 35 हजार रुपए में तय हुआ। 

मंगलवार की दोपहर में सोनकर के पास ठेकेदार मानक साहू रुपए लेकर पहुंचे। सोनकर ने रकम सब इंजीनियर देवेंद्र यादव को दर्री कार्यालय में जाकर देने कहा। जैसे ही यादव ने 35 हजार रुपये पकड़े, वहां पर सादे वेश में मौजूद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथ हिरासत में ले लिया। इसके बाद अस्सिटेंट इंजीनियर सोनकर के कार्यालय में पहुंचकर टीम ने उसे भी पकड़ लिया गया। दोनों को एसीबी की धारा 71 (2) पीसी एक्ट 1988 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news