कारोबार

लक्ष्य प्राप्ति में शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ शरीर का महत्वपूर्ण योगदान-कलेक्टर
13-Jul-2024 1:53 PM
लक्ष्य प्राप्ति में शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ शरीर का महत्वपूर्ण योगदान-कलेक्टर

 केव्हीए ने मनाया 19वां स्थापना दिवस 

रायपुर, 13 जुलाई। कांगेर वैली अकादमी ने बताया कि अपना 19 वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस दिन विद्यालय के चयनित नायकों का अलंकरण भी किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. गौरव कुमार सिंह कलेक्टर रायपुर उपस्थित रहे। विद्यालय के मुख्य संरक्षक श्री स्वरूप चंद जी जैन एवं मार्गदर्शक श्री रतनलाल जी जैन की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के दल नायक तथा उप नायकों को बैच लगाकर अलंकृत किया। 

विद्यालय के निदेशक के. मोहंती ने सभी दल नायकों को अपने कर्तव्य की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि विद्यालय 4 सदनों में बँटा हुआ है। सिट्रीन,एमरल्ड,रूबी,सफ़ायर। जिसमें सिट्रीन सदन के दल नायक सिद्धांत गोयल, अवनी मित्तल, उपनायक संदीपन चक्रवर्ती, सान्वी द्विवेदी,सफ़ायर सदन से नायक ईशान चंद्रवंशी, मानसी अग्रवाल उपनायक अर्नव टिकरिया, रीतिका गुप्ता, एमरल्ड सदन से नायक अंशुमाली सिंह भुवाल, इशिका बेगानी अरव अग्रवाल, गौतमी चंद्रवंशी , रूबी सदन से नायक दिव्य गेरा, शुभी शुक्ला, उपनायक शौरीश सिंह राजपूत, भूमिका अग्रवाल तथा शाला नायक महावीर जैन एवं शाला नायिका समृद्धि रामपुरिया ने विद्यालय के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली।

श्री मोहंती ने यह भी बताया कि इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की इस कड़ी में विद्यालय के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली हानियों पर प्रकाश डाला एवं समाज में जागरूकता लाने का सुंदर प्रयास किया।

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने बताया कि हमें पढ़ाई पर तो विशेष ध्यान देना ही चाहिए, किंतु साथ ही साथ खेल को किसी भी तरह से नजऱअन्दाज़ नहीं करना चाहिए। क्योंकि लक्ष्य को प्राप्त करने में शिक्षा की महती भूमिका होती है, किंतु हमें ध्यान रखना चाहिए कि शिक्षा प्राप्त करने में स्वस्थ शरीर का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। अपनी सफलता का राज़ बताते हुए कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में मेरा चयन होने के पीछे का कारण हिंदी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news