अंतरराष्ट्रीय

'डीपीआरके की सेना परमाणु युद्ध रोकेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगी'
14-Jul-2024 5:36 PM
'डीपीआरके की सेना परमाणु युद्ध रोकेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगी'

बीजिंग, 14 जुलाई । डीपीआरके की केंद्रीय समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा "कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु निरोध और परमाणु संचालन पर दिशानिर्देश" पर हाल ही में हस्ताक्षर किए जाने के जवाब में डीपीआरके के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया। जिसमें "कड़ा विरोध और निंदा" की गई और कहा गया है कि "डीपीआरके की सेना मजबूती से परमाणु युद्ध को रोकेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।"

बयान में कहा गया कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने वाशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान उक्त दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के इस कदम ने "क्षेत्रीय सैन्य तनाव को चरम सीमा पर ला दिया है।" दक्षिण कोरिया समाचार एजेंसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने 11 जुलाई को वाशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता की और उक्त दिशानिर्देशों पर एक संयुक्त बयान जारी किया। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के नेताओं ने कहा कि यदि डीपीआरके दक्षिण कोरिया पर कोई परमाणु हमला करे, तो इस पर "तत्काल, जबरदस्त और निर्णायक" जवाबी कार्रवाई की जाएगी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news