राष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी का मतलब 'जमानत जब्त पार्टी', लोगों ने उन्हें ठुकराया : अनिल विज
21-Jul-2024 3:50 PM
आम आदमी पार्टी का मतलब 'जमानत जब्त पार्टी', लोगों ने उन्हें ठुकराया : अनिल विज

अंबाला, 21 जुलाई । आम आदमी पार्टी (आप) के हरियाणा की सभी सीटों पर अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने और सुनीता केजरीवाल द्वारा जारी केजरीवाल की 5 गारंटी पर राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष किया। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी को 'जमानत जब्त पार्टी' करार देते हुए कहा कि इनके लालच देने वाले फॉर्मूले को जनता ने ठुकरा दिया है। ये हर प्रदेश में जाकर जनता को इसी प्रकार का लालच देते हैं, लेकिन जनता ने इन्हें ठुकरा दिया है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आप दिल्ली में साफ हो गई है, पंजाब में भी उन्हें सफलता नहीं मिली। आम आदमी पार्टी ने पूरे देश में जहां-जहां भी अपने उम्मीदवार उतारे, उनकी जमानत जब्त हुई। इस पार्टी का अब कोई किरदार नहीं रह गया, ये लोग जो बातें करके सत्ता में आए थे, उससे यू-टर्न ले लिया। सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर अनिल विज ने गीत गुनगुनाकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि "सरकता जा रहा कांग्रेस के चेहरे से नकाब, आहिस्ता... आहिस्ता... सामने आ रहा कांग्रेस की लूट का हिसाब आहिस्ता... आहिस्ता...।"

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भाजपा का हिसाब मांगने निकली है, लेकिन कांग्रेस का हिसाब ही सामने आ रहा है। कांग्रेस के कई लोग जेल जा चुके हैं, उनके द्वारा करोड़ों की अर्जित की गई संपत्ति भी सामने आई है। दीपेंद्र हुड्डा के 'कांग्रेस की लहर चल रही, भाजपा जिससे डर रही है, उसके खिलाफ ईडी का प्रयोग कर रही है' बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, ''हां एक लहर चल रही है, जो कांग्रेस के बापू-बेटे को उड़ाकर हिंद महासागर में फेंक देगी, वो आंधी और तूफान चल रहा है, जो इनको यहां से उखाड़ कर फेंक देगी।'' -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news