कारोबार

स्कवैश स्पर्धा खिलाडिय़ों का खेल मंत्री वर्मा ने बढ़ाया हौसला
29-Jul-2024 4:59 PM
स्कवैश स्पर्धा खिलाडिय़ों का खेल मंत्री वर्मा ने बढ़ाया हौसला

रायपुर, 30 जुलाई। छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन ने बताया कि मुंबई में आयोजित होने वाले एचसीएल 80वीं नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 12 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एचसीएल 80वीं नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2024, 04 अगस्त 2024 से 10 अगस्त 2024 तक आयोजित होने जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के 12 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।

एसोसिएशन ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन द्वारा टी-शर्ट वितरण कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा के कर कमलों द्वारा वितरण किया गया। एसोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ी राहुल साहू दल के प्रबंधक होंगे। मंत्री द्वारा खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किया गया।

एसोसिएशन ने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य डॉ. रविंद्रनाथ मिश्रा, संदीप गोविल्कर, राहुल साहू एवं बलौदाबाजार जिला स्क्वैश एसोसिएशन के सचिव हिमांशु यादव, कोषाध्यक्ष भोले शंकर साहू, सदस्य सुरेश कर्ष, कमल निराला उपस्थित थे जिन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news