कारोबार
बालको मेडिकल सेंटर ने सम्मेलन में दी भागीदारी
रायपुर, 29 जुलाई। ईआईबीएमसीटी मीट 2024 के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी, प्रो. (डॉ.) राजीब दे ने बताया कि ईएचजी (ईस्टर्न हेमेटोलॉजी ग्रुप) ने कोलकाता में बोन मैरो ट्रांसप्लांट पर ईस्टर्न इंडिया ब्लड, मैरो एंड सेल्युलर थेरेपी मीट 2024 (ईआईबीएमसीटी मीट 2024) के दूसरे संस्करण का आयोजन किया।
डॉ. दे ने बताया कि यह पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में ईस्टर्न हेमेटोलॉजी ग्रुप द्वारा आयोजित अपनी तरह का अनोखा सम्मेलन था। ईएचजी एक संगठन है जिसमें पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के 11 राज्यों के हेमेटोलॉजिस्ट और हेमाटो-ऑन्कोलॉजिस्ट शामिल हैं।
डॉ. दे ने बताया कि हेमेटोलॉजिस्ट और हेमाटो-ऑन्कोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, बीएमटी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और बीएमटी से जुड़े अन्य सहायक कर्मचारियों और साथ ही सरकारी अधिकारी और गैर सरकारी संगठनों सहित 250 से अधिक स्वास्थ्य-सेवा विशेषज्ञों ने बीएमटी अभ्यास को मजबूत करने के लिए अपने ज्ञान, अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने और पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में बीएमटी पर भविष्य की योजना के बारे में चर्चा करने के लिए 2-दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया।
डॉ. दे ने बताया कि मैं पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के विभिन्न भागों से भाग लेने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूँ। इस वर्ष ईआईबीएमसीटी 2024 के 2-दिवसीय सम्मेलन में हमने कार्यशालाओं एवं सत्रों का आयोजन किया जैसे बीएमटी में सहायक सेवाओं पर सत्र, प्रत्यारोपण संबंधी जटिलताओं पर सत्र, सीएआर-टी सेल थेरेपी, फंड जुटाने, स्टेम सेल रजिस्ट्री, और इस क्षेत्र में बीएमटी सर्वाइवर्स लोगों के लिए समर्पित सत्रों जैसी कई नई गतिविधियों को शामिल किया।