अंतरराष्ट्रीय
लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीयों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
बुधवार को इसराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़्बुल्लाह के कमांडर फौद शुक्र को मारने का दावा किया था. इसके बाद तेहरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या की खबरें सामने आई थीं.
ऐसा माना जा रहा है कि मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ सकता है. इस बारे में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से भी सवाल पूछा गया था.
लॉयड ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि मध्य पूर्व में युद्ध की ज़रूरत होगी.
लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने लोगों से कहा है कि बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए भारतीयों को अगर जरूरी ना हो तो लेबनान की यात्रा करने से बचें.
लेबनान में रह रहे भारतीयों को सावधानी बरतने, अनावश्यक घूमने फिरने से बचने और भारतीय दूतावास से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है.
भारतीय दूतावास ने आपातकालीन नंबर भी जारी किया है. (bbc.com/hindi)