कारोबार
रायपुर, 2 अगस्त। आईआईएम रायपुर ने बताया कि ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (टीआरआई) के सहयोग से भारत ग्रामीण संवाद 2024 के चौथे संस्करण में ग्रामीण पुनर्जागरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विकासशील छत्तीसगढ़ के लिए ग्रामीण पुनर्जागरण को प्रज्वलित करने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
आईआईएम रायपुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त और योजना, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी मंत्री, ओ पी चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव, राहुल भगत, आईपीएस, ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया के प्रबंध निदेशक, अनिर्बान घोष, और भा.प्र.सं. रायपुर के निदेशक, प्रोफेसर राम कुमार काकानी ने भी भाग लिया।
आईआईएम रायपुर ने बताया कि चौथे संस्करण में प्रतिष्ठित वक्ताओं और विशेषज्ञों के साथ समग्र बहुआयामी चर्चाएँ की गईं, जिनमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को जलवायु-स्मार्ट हरित विकास के साथ प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रोफेसर राम कुमार काकानी, निदेशक, भा.प्र.सं. रायपुर ने साझा किया, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए, हम अद्वितीय चुनौतियों का समाधान करने और ग्रामीण आजीविका में सुधार के लिए वास्तविक, क्रियात्मक विचार और समाधान लाने का प्रयास कर रहे हैं।
आईआईएम रायपुर ने बताया कि यदि हम इस ग्रामीण भारत संवाद के लिए टीआरआई के साथ हमारी साझेदारी की तस्वीर देखें, तो यह सामाजिक पूंजी और मानव पूंजी के योगदान के माध्यम से ग्रामीण गरीबी को कम करने के बारे में है।
आपके पास क्षमताएं और सपने हैं, और ऐसे मंचों पर हम अन्य लोगों से मिलते हैं और विचारों का आदान-प्रदान करते हैं।
आईआईएम रायपुर ने बताया कि नागरिक समाज, सरकार और व्यवसाय की विविध आवाज़ों को देखना अत्यंत प्रसन्नता का विषय है, जो ग्रामीण विकास और समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण परिवर्तन की भावना को प्रतिध्वनित करती हैं। भा.प्र.सं. रायपुर में हम हमेशा मानते हैं कि भारत की वृद्धि उसके स्थानीय समाधानों की वृद्धि के सीधे अनुपात में है।