ताजा खबर

फेडरेशन के प्रयास से देश के 60 अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे कर्मचारी
02-Aug-2024 9:20 PM
फेडरेशन के प्रयास से देश के  60 अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे कर्मचारी

फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

रायपुर, 2 अगस्त। राज्य के कर्मचारी अब देश के नामी 60 अस्पतालों में अपना और अपने परिवार का इलाज करा सकेंगे। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के इलाज के लिए राज्य के बाहर के अस्पतालों की लिस्ट जारी की है। पहली बार राज्य के बाहर के इतनी ज्यादा संख्या में अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा इसे लेकर काफी दिनों से प्रयासरत थे। राज्य सरकार ने जो सूची जारी की है, उसमें 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक इन अस्पतालों में इलाज कराने की मान्यता राज्य सरकार की तरफ से दी गयी है। ज्ञात हो कि 20 मई को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखा था। उन्होंने कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराते हुए लिखा था कि राज्य के बाहर के अस्पतालों को मान्यता नहीं दिये जाने से बाहर के अस्पतालों में इलाजरत कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। फेडरेशन के अनुरोध पर मुहर लगाते हुए देश के चुनिंदा 60 अस्पतालों को कर्मचारियों के इलाज के लिए सूचीबद्ध किया गया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी अस्पतालों की सूची पर खुशी जताते हुए  कमल वर्मा ने कहा कि हमने जिन अस्पतालों के नामों का प्रस्ताव दिया था, उसे भी शत प्रतिशत स्वीकार किया गया है। ये कर्मचारी हित में उठाया गया अच्छा कदम है, स्वास्थ्य मंत्री का फेडरेशन आभार जताता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news