खेल
पेरिस, 2 अगस्त। आस्ट्रेलिया को आखिरी पूल मैच में 3 . 2 से हराने के बाद भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि क्वार्टर फाइनल से पहले टीम को इस तरह की जीत की जरूरत थी ।
भारत ने 1972 म्युनिख ओलंपिक के बाद पहली बार ओलंपिक में आस्ट्रेलिया को हराया ।
दो गोल करने वाले हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘यह महत्वपूर्ण मैच था । हमें क्वार्टर फाइनल से पहले ऐसी जीत की जरूरत थी । हमने शुरू ही से उन पर दबाव बनाये रखा । आस्ट्रेलिया को हराना गर्व का पल है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने क्वार्टर दर क्वार्टर रणनीति बनाई । हमेशा कहते हैं कि आस्ट्रेलिया बड़ी टीम है लेकिन हम उस मानसिकता से उतरे ही नहीं । हमारे लिये यह बड़ी जीत है ।’’
हरमनप्रीत ने कहा कि अब आगे टीम को और चौकस होकर खेलना होगा और किसी गलती की गुंजाइश नहीं है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ अब आगे कोई भी गलती नहीं करनी है । हम हर बड़े टूर्नामेंट में बड़े मैच जीतने की कोशिश करते हैं और भारतीय हॉकी की गौरवशाली विरासत को यूं ही आगे बढाने का प्रयास रहेगा । कोई भी मैच परफेक्ट नहीं होता । हमें गेंद पर नियंत्रण पर और काम करना होगा ।’’ (भाषा)