अंतरराष्ट्रीय
(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 2 अगस्त। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक वरिष्ठ नेता की लाहौर में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद एक मस्जिद से बाहर आ रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
लाहौर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘डॉ. शाहिद सादिक खान शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद लाहौर के वालेंसिया टाउन स्थित एक मस्जिद से बाहर आ रहे थे कि तभी चार अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां बरसाईं और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।’’
खान एक निजी अस्पताल के मालिक थे।
प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच के लिए लाहौर पुलिस के प्रमुख ने विशेष टीम का गठन किया है।
पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक उस्मान अनवर ने लाहौर पुलिस से हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा। (भाषा)