ताजा खबर
मेडिकल कॉलेज में दाख़िले के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि परीक्षा दोबारा कराने की कोई ज़रूरत नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वागत किया है. इस संबंध में सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "सत्य के सूर्य को झूठ का बादल कुछ समय के लिए छिपा सकता है, पर सत्य की सदा ही जीत होती है."
धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा है, "सुप्रीम कोर्ट का ये मानना कि नीट यूजी परीक्षा की शुचिता भंग नहीं हुई है और दोबारा परीक्षा की मांग को ख़ारिज़ करना सरकार के पक्ष में है."
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार चूक-रहित, पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसे सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की समिति की सिफ़ारिशें जल्द लागू की जाएंगी.
उन्होंने कहा, "हम न्याय करने के लिए और लाखों छात्रों के हितों की सुरक्षा करने के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं. हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अक्षरश: लागू करेंगे." (bbc.com/hindi)