ताजा खबर

राजेंद्र नगर हादसा: 'दृष्टि आईएएस' के विकास दिव्यकीर्ति ने किए ये अहम एलान
03-Aug-2024 9:06 AM
राजेंद्र नगर हादसा: 'दृष्टि आईएएस' के विकास दिव्यकीर्ति ने किए ये अहम एलान

दिल्ली के राजेंद्र नगर में छात्रों की मौत को लेकर दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने छात्रों के परिवार को 10-10 लाख रुपये देने का एलान किया है.

दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुई अलग-अलग घटनाओं में सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे चार छात्रों की मौत हो गई थी.

एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी और तीन छात्रों की एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से डूबने के कारण मौत हो गई थी.

राजेंद्र नगर में हुई घटना को लेकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक और शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया था.

छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विकास दिव्यकीर्ति को मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष भी रखना पड़ा था.

अब दृष्टि आईएएस कोचिंग ने छात्रों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये देने का एलान किया है. दृष्टि आईएएस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

दृष्टि आईएएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विकास दिव्यकीर्ति के नाम से एक पोस्ट डाला है.

पोस्ट में लिखा है, “हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि आईएएस ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.''

पोस्ट में लिखा है कि यदि इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सकें तो कृतज्ञता महसूस करेंगे.

बयान के मुताबिक़, विकास दिव्यकीर्ति ने कहा- ''राव आईएएस के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिये भी हम तत्पर रहेंगे. हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएँ उपलब्ध कराएंगे.

जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news