ताजा खबर
वायनाड, 3 अगस्त। केरल के वायनाड जिले में बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं के चार दिन बाद तक प्रभावित क्षेत्रों से 215 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मृतकों में 87 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। इसमें बताया गया है कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबे से अब तक शरीर के 143 अंग भी बरामद किए जा चुके हैं।
बयान के अनुसार, 215 शवों में से 148 की शिनाख्त उनके परिजनों ने कर ली है। इसमें कहा गया है कि 212 शवों और शरीर के 140 अंगों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है तथा 119 अवशेष निकटतम परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
बयान के मुताबिक, 504 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 82 का इलाज जारी है। जिला प्रशासन ने कहा कि लगभग 218 लोग अब भी लापता हैं।
हालांकि, केरल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एमआर अजित कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि लगभग 300 लोग अभी भी लापता हैं।
भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में तलाश अभियान शनिवार को लगातार पांचवें दिन जारी है। मलबे में अभी भी फंसे लोगों की तलाश के लिए 1,300 से अधिक बचावकर्मियों, भारी मशीन और अत्याधुनिक उपकरणों को तैनात किया गया है। (भाषा)