ताजा खबर
तीन शहरों में एसीबी ईओडब्लू की दबिश,एक डीईओ को भी घेरा
03-Aug-2024 11:48 AM
रायपुर, 3 अगस्त। एसीबी ईओडब्लू ने शनिवार छुट्टी का फायदा उठाते हुए तीन शहरों में सरकारी अधिकारियों को घेरा है। इनमें बिलासपुर, कवर्धा, नांदगांव शामिल हैं। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद एजेंसी ने टी आर साहू जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर समेत कई अधिकारियों के यहां दबिश दे छानबीन कर रही है। छापों में क्या कुछ मिला इसकी जानकारी ली जा रही है।