ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अगस्त। बिलासा एयरपोर्ट का रनवे बारिश के कारण खराब हो रहा है, जिससे वहां फिसलन की समस्या हो रही है। इसी को देखते हुए, एलायंस एयर ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को रनवे की मरम्मत के लिए पत्र लिखा है।
बिलासा एयरपोर्ट से इस समय दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर, प्रयागराज, और जगदलपुर के लिए व्यावसायिक उड़ानें जारी हैं। रनवे का पिछला मेंटेनेंस पांच साल पहले, 2019 में हुआ था। अब लगातार फ्लाइट्स के संचालन और भारी बारिश के कारण रनवे में कई जगह पानी भर जाता है, जिससे फिसलन हो जाती है और कुछ जगहों पर रनवे खराब भी होने लगा है।
सुरक्षित हवाई यात्रा के लिए रनवे की मरम्मत बहुत जरूरी हो गई है। इसलिए, एलायंस एयर ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को रनवे की रिकार्पेटिंग की मांग करते हुए पत्र लिखा है।
यदि समय पर रन-वे की मरम्मत नहीं की गई, तो फ्लाइट संचालन बाधित हो सकता है। रनवे की हालत और खराब हो जाएगी, जिससे हवाई जहाज का उतरना मुश्किल हो सकता है और हवाई सेवा पर असर पड़ेगा।
हवाई अड्डे के रनवे पर फ्लाइट्स के उतरने और उड़ान भरने के दौरान काफी दबाव पड़ता है, इसलिए समय-समय पर मेंटेनेंस बहुत जरूरी होता है। बिलासा एयरपोर्ट के रनवे को पांच साल पहले बनाया गया था और अब यह फ्लाइट्स के दबाव और बारिश के पानी के कारण खराब हो रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसका सुधार आवश्यक है।