खेल

फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराकर पुरुष फुटबॉल सेमीफाइनल में प्रवेश किया
03-Aug-2024 1:00 PM
फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराकर पुरुष फुटबॉल सेमीफाइनल में प्रवेश किया

पेरिस, 3 अगस्त । फ्रांस शुक्रवार को अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक के पुरुष फुटबॉल सेमीफाइनल में पहुंच गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, पांचवें मिनट में माइकल ओलिसे के कॉर्नर किक के बाद फ्रांसीसी स्ट्राइकर जीन-फिलिप माटेटा ने हेडर से जोरदार हमला किया, जो मैच का एकमात्र गोल साबित हुआ। अर्जेंटीना के लिए सबसे अच्छा मौका 36वें मिनट में आया जब एक क्रॉस पर गेंद गोल के सामने अनमार्क सौंगौटौ मगासा को मिली, लेकिन डिफेंडर का क्लोज-रेंज हेडर बार के ऊपर से निकल गया। सेमीफाइनल में फ्रांस का मुकाबला मिस्र से होगा, जिसने पेनल्टी में पराग्वे को हराने में कड़ी मेहनत की।

ओवरटाइम में दोनों पक्षों ने 1-1 की बराबरी हासिल की, जिससे खेल शूट-आउट में चला गया। मिस्र ने पेनल्टी किक में 5-4 से जीत हासिल की जब उसके गोलकीपर अला हमजा ने मार्सेलो पेरेज़ के प्रयास को मौके से बचा लिया। 71वें मिनट में डिएगो गोमेज़ के गोल के बाद पराग्वे को 1-0 से बढ़त मिलने के बाद पराग्वे को एक बेहतर मौका मिलता दिख रहा था। मिस्र ने धैर्य बनाए रखा और 88वें मिनट में एडेल इब्राहिम ने ज़िज़ो की सहायता से गोल करके बराबरी कर ली। दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन का मुकाबला मोरक्को से होगा। फ़र्मिन लोपेज़ के दो गोल और एबेल रुइज़ के गोल की बदौलत स्पेन ने जापान को 3-0 से हरा दिया। जापान ने दो बार पोस्ट को हिट किया और खेल के दौरान एक गोल अस्वीकार कर दिया गया। मोरक्को ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 4-0 से हरा दिया। अफ़्रीकी टीम ने खेल पर कड़ा नियंत्रण रखा और पूरे मैच में अमेरिकी टीम के एक शॉट के मुकाबले गोल पर आठ शॉट लगाने में सफल रही। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news