खेल
कोलंबो, 4 अगस्त । टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रही। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया वनडे सीरीज का पहला मैच रोमांचक अंदाज में टाई हो गया था। लेकिन टीम इंडिया ने जीत के मुंहाने पर आकर इस मैच को टाई होने दिया था। अब रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच में टीम इंडिया का फोकस अपनी खामियों को दूर करने पर होगा। टीम इंडिया को स्पिनरों और धीमी पिच से निपटने का तरीका खोजना होगा। पहले वनडे मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद बीच के ओवरों में औसत बल्लेबाजी के कारण भारत अपनी पकड़ बरकरार नहीं रख पाया था।
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाजों को रविवार को अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप खेलना होगा। रोहित शर्मा ने वनडे में लंबे ब्रेक के बाद अपने आक्रामक अंदाज के साथ वापसी की, लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों ने अपनी रणनीति को अच्छी तरह से फील्ड पर साकार किया। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल धीमी पिच पर स्पिन के खिलाफ दबाव में दिखे। भारतीय बल्लेबाजों को साझेदारी निभाने की जरूरत थी, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे। सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले वानिंदु हसरंगा के रूप में श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। स्टार स्पिनर चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गये हैं।
पहले मैच में कुल 18 विकेट गिरे थे और 13 विकेट स्पिनरों ने लिए। इससे साफ जाहिर है कि यहां स्पिनरों के लिए काफी मदद थी। मौसम की बात करें तो कोलंबो में सोमवार को हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पहले वनडे मैच में हसरंगा ने ही उनका विकेट चटकाया था। ऐसे में कहीं न कहीं हसरंगा की कमी श्रीलंकाई टीम को बहुत खलेगी। भारतीय बल्लेबाजों को इस धीमी पिच पर थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। उम्मीद है कि दूसरे वनडे में भी पहले मुकाबले जैसा ही रोमांच देखने को मिलेगा। -(आईएएनएस)