कारोबार

छोटी लापरवाही से हमें बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है-अग्रवाल
04-Aug-2024 3:51 PM
छोटी लापरवाही से हमें बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है-अग्रवाल

श्री रावतपुरा इंस्टीट्यूट में बोन एंड ज्वाइंट दिवस मनाया गया

रायपुर, 4 अगस्त। श्री रावतपुरा सरकार इस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साईसेंस एण्ड रिसर्च ने बताया कि  3 अगस्त को बोन एंड ज्वाइंट दिवस मनाया गया। श्री अतुल कुमार तिवारी, डॉ कुंदन इ गेडाम एवं श्रीमति डॉ प्रीति कुंडू (मुख्य हॉस्पिटल प्रशासक) के मार्गदर्शन में आर्थोपेडिक्स, इमरजेसी मेडीसीन एवं सामूदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इंस्टीट्यूट ने बताया कि कार्यक्रम, श्री रावतपुरा सरकार इस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साईसेंस एण्ड रिसर्च के लेक्चर हॉल में सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ कुंदन इ गेडाम, मुंख्य अतिथि डॉ आलोक अग्रवाल, डॉ अतिन कुंडू एवं डॉ ए के श्रीवास्तव के साथ-साथ श्री रावतपुरा सरकार इस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साईसेंस एण्ड रिसर्च के सभी विभागाध्यक्ष डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, टेक्नीसियन, स्टाफ नर्स और अन्य स्टॉफ भी सम्मिलित हुए।

इंस्टीट्यूट ने बताया कि कार्यक्रम के शुरूआत में डॉ कुंदन गेडाम ने अपने कार्यक्रम में हुये रोड एक्सीडेंट केस के अनुभवो को सभी के साथ साझा किया और बताया कि, कैसे छोटी-छोटी लापरवाही से हमें बडी मुसीबतों का सामना करना पडता है। डॉ आलोक अग्रवाल ने वाहन चलाते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस पर विस्तार से वर्णन किया। इंडियन आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन छत्तीसगढ में रोड ऐक्सीडेंट को लेकर जन जागरूकता का वृहद स्तर पर कार्य कर रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news