राष्ट्रीय

डॉक्टर दंपति पर 1.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
04-Aug-2024 4:28 PM
डॉक्टर दंपति पर 1.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ठाणे, 4 अगस्त नवी मुंबई के एक डॉक्टर दंपति पर एक दवा विक्रेता से 1.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एनआरआई थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद डॉ. धवल खनयालाल देराश्री और उनकी पत्नी डॉ. लता देराश्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि नवी मुंबई के सीवुड्स क्षेत्र में अस्पताल संचालित करने वाले डॉक्टर दंपति ने 2013 में अपने अस्पताल में मेडिकल स्टोर खुलवाने के नाम पर उससे 49 लाख रुपये लिए थे।

अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि दंपति ने शिकायतकर्ता से 48 लाख रुपये की दवाएं भी खरीदी थीं, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया।

दंपति ने कथित तौर पर दुकानदार से 30 लाख रुपये उधार भी लिए थे जो उन्होंने वापस नहीं किए।

अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की कारवाई की जारी है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news