खेल

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन
05-Aug-2024 3:41 PM
इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन

नई दिल्ली, 5 अगस्त । इंग्लैंड के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है, वो महज 55 साल के थे। ये जानकारी सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी। थोर्प ने 1993 से 2005 के बीच इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44.66 की औसत से 16 शतक सहित 6,744 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने सीनियर पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका भी अदा की। 2010 में वह इंग्लैंड की टीम के मुख्य बल्लेबाजी कोच बने, जबकि इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड पुरुष टीम के लिए क्रिस सिल्वरवुड के सहायक की भूमिका भी निभाई। 2021-22 के ऐशेज़ के मद्देनजर इस्तीफा देने वाले टीम मैनेजमेंट के सदस्यों में थोर्प भी थे। मार्च 2022 में अफगानिस्तान के मुख्य कोच के पद के लिए चुने जाने के बाद ही वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए, जिसके चलते वह अफगानिस्तान की टीम से जुड़ नहीं पाए।

ईसीबी ने थोर्प के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, "हम बेहद दुख के साथ यह सूचित कर रहे हैं कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है। इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा वह क्रिकेट परिवार के प्यारे सदस्यों में से एक थे। उनकी प्रतिभा का हर कोई लोहा मानता था। "अपने 13 वर्ष के करियर के दौरान उन्होंने अपने खेल से इंग्लैंड, अपने साथियों और समर्थकों को खुश होने के कई अवसर दिए। इसके बाद कोच के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड की सीनियर पुरुष टीम को अलग अलग प्रारूपों में सफल भी बनाया।" --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news