ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 अगस्त। रेलवे में कार्यरत ट्रैकमैन की बीमारी का फायदा उठाकर उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने सिरगिट्टी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
सिरगिट्टी थाना में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार क्षेत्र के न्यू लोको कॉलोनी निवासी पी गौरी के पति रेलवे में ट्रैकमैन के रूप में कार्यरत हैं। 2021 में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान, रेलवे हॉस्पिटल में एम्बुलेंस चालक विजय विल्सन से उनकी मुलाकात हुई। विजय ने प्रार्थी महिला को यह झांसा दिया कि वह अपनी पहचान के दम पर उनके पति को मेडिकल अनफिट घोषित कराकर उनके बेटे को नौकरी में लगा सकता है। इसके लिए उसने 3 लाख रुपये की मांग की।
पति की बिगड़ती तबीयत के चलते प्रार्थी महिला एम्बुलेंस चालक के झांसे में आ गईं और 3 लाख रुपये नगद दे दिए। 2022 में उनके पति का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था, तब विजय ने फिर से 60 हजार रुपये की मांग की, जिसे भी उसने दे दिए। बाद में उनके पति ठीक हो गए और वापस काम पर लौट आए। लेकिन विजय ने न तो नौकरी लगाई और न ही पैसे वापस किए। पैसों की वापसी की मांग करने पर विजय ने धमकियां दीं।
घटना से व्यथित महिला ने सिरगिट्टी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने विजय विल्सन के खिलाफ धारा 409 और 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।