ताजा खबर

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन पर क्या बोली मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी
06-Aug-2024 1:49 PM
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन पर क्या बोली मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी

बांग्लादेश में प्रमुख विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्ज़ा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा है कि अगर मंगलवार दोपहर दो बजे तक अंतरिम सरकार का गठन नहीं हुआ तो देश में राजनीतिक शून्य पैदा हो सकता है.

मंगलवार को ढाका में एक ब्रीफिंग में बीएनपी ने कहा कि उनकी ओर से अंतरिम सरकार के लिए राष्ट्रपति को कोई नाम प्रस्तावित नहीं किया गया है. राष्ट्रपति की ओर से मांगे जाने पर बीएनपी नाम भेजेगी.

पार्टी ने भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन की ओर से नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस का नाम प्रस्तावित करने के संबंध में ये बात कही.

पार्टी की ओर से कहा गया है कि उसे छात्रों पर पूरा भरोसा है. लेकिन सर्वदलीय मामलों को महत्व दिया जाना चाहिए.

उन्होंने तीन महीने के भीतर चुनाव कराकर सत्ता सौंपने का भी आग्रह किया. महासचिव ने कहा कि बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से पार्टी की ओर से जल्द देश लौटने का अनुरोध किया गया है.

आलमगीर ने कहा, ''जो लोग बदले की भावना से संस्थानों पर हमले और लूटपाट कर रहे हैं, वे इसे रोकें. वे आंदोलन के लोग नहीं हैं, बल्कि आंदोलन के विरोधी हैं.” (bbc.com)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news