ताजा खबर
बांग्लादेश में शेख़ हसीना के पिता के नाम पर बने संग्रहालय को जलाया गया
06-Aug-2024 1:50 PM
धानमंडी स्थित ‘बंगबंधु स्मृति जादूघर’
बांग्लादेश में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने धानमंडी स्थित ‘बंगबंधु स्मृति जादूघर’ में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी.
बांग्लादेश के राजशाही ज़िले में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की विरासत को संजो कर रखने के लिए ये संग्रहालय बनाया गया था.
इस संग्रहालय में रखी शेख़ हसीना के पिता बंगबंधु शेख़ मुजीबुर्रहमान की तस्वीर को भी प्रदर्शनकारियों ने जला दिया. (bbc.com)