ताजा खबर

महादेव सट्टा : जिम संचालक-साथी एसीबी की गिरफ्त में
06-Aug-2024 2:27 PM
महादेव सट्टा : जिम संचालक-साथी एसीबी की गिरफ्त में

जल्द और हो सकती हैं गिरफ्तारियां 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 6 अगस्त।
दुर्ग जिले भिलाई खुर्सीपार क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी कर महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनको टीम रायपुर ले जाकर पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि टीम जल्द ही दुर्ग भिलाई में और भी ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है।

ज्ञात हो  कि एसीबी के प्रमुख अमरेश मिश्रा के निर्देश पर उनकी टीम विशेष तौर पर उन लोगों पर निगरानी रख रही है, जो दुबई में रहकर लौटे हैं और उनके बाद से उनके रहन सहन में बदलाव आया है। महादेव सट्टा ऐप के मामले की जांच कर एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्ल्यू की टीम प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई कर रही है। इसके लिए अलग-अलग 16 टीमों का गठन किया गया है। 

कल दुर्ग जिले में भी चार अलग-अलग जगहों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू ने छापामार कार्रवाई की। इसके लिए टीम ने दुर्ग क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया। न्यू ख़ुर्सीपार के बंगाली मोहल्ला निवासी विश्वजीत राय और अतुल के यहां छापेमारी कर उन्हें टीम ने घर से ही दबोच लिया। 

इसी तरह भिलाई में फरीद नगर स्थित मोहम्मद सद्दाम के निवास पर भी छापेमारी की गई लेकिन सद्दाम के घर पर ताला लगा हुआ है। इससे पहले सद्दाम के निवास पर ईडी की टीम भी कार्रवाई कर चुकी है। इसी मामले में टीम को एक कांग्रेस नेता के भाई की भी तलाश है। 

गौरतलब हो कि न्यू खुर्सीपार से गिरफ्तार विश्वजीत रॉय जिम संचालक है। आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से जिम बंद कर वह महादेव सट्टा एप का पैनल चलवाना शुरू कर दिया, इसी सिलसिले में एसीबी ने विश्वजीत को हिरासत में लिया है। विश्वजीत के साथी अतुल को भी हिरासत में लिया गया है। उसके भी विश्वजीत के साथ ही सट्टा पैनल चलाने की सूचना मिली है। 
खबर यह भी है कि विश्वजीत राय कुछ महीने पहले दुबई रहकर आया, उसके बाद भिलाई आते ही उसके ठाठ बदल गए। वह महंगी गाड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहनकर घूमने लगा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news