ताजा खबर
महादेवघाट मुक्तिधाम के पास पिंक टायलेट जल्द पुरूष टायलेट, प्याऊ घर भी
06-Aug-2024 7:45 PM
रायपुर, 6 अगस्त। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने मंगलवार को निगम के अधिकारियों के साथ जोन 8 के तहत महादेवघाट मुक्तिधाम के समीप अधोसंरचना मद से बनाये जा रहे पिंक टायलेट स्थल का निरीक्षण किया। यह 20लाख की लागत से बन रहा है । मूणत ने नागरिको की मांग पर महादेवघाट मुक्तिधाम के समीप प्याऊ घर शीघ्र खुलवाने 5 लाख रू. और पिंक टायलेट स्थल के समीप पुरूष टायलेट के लिए 10 लाख रू. विधायक निधि से देने की घोषणा की ।