ताजा खबर
भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि इसीलिए हर घर तिरंगा, विभाजन विभीषिका जैसे कार्यक्रम उसकी विचारधारा का हिस्सा:गुरु प्रकाश पासवान
रायपुर, 6 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी बिहार भाजपा के मंत्री गुरुप्रकाश पासवान ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हम तीन बड़े कार्यक्रम करने वाले हैं । पहला कार्यक्रम 11, 12 एवं 13 अगस्त को युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह प्रत्येक विधानसभा में निकलेगी। छत्तीसगढ़ में जहां-जहां युद्ध स्मारक हैं, शहीद स्मारक हैं, शहीदों की प्रतिमाएँ हैं वहां माल्यार्पण के साथ स्वच्छता का कार्यक्रम हमारा दूसरा प्रमुख कार्यक्रम है।
तीसरा बड़ा कार्यक्रम 14 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस है। उस दिन जहां-जहां रिफ्यूजी परिवार है कोई ऐसा व्यक्ति जो यह संस्मरण हमारे सामने रख सकता है, प्रदर्शनी के माध्यम से हम उस चित्र को सामने रखेंगे और एक मौन जुलूस निकालेंगे।
प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान की रूपरेखा तय करने संगठनात्मक बैठक हुई और यह संकल्प लिया है जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ एक अग्रणी भूमिका निभाएगा।