ताजा खबर
महादेवघाट के समीप जर्जर दुकानों को निगम ने तोड़ा
06-Aug-2024 7:51 PM
रायपुर, 6 अगस्त। निगम जोन 8 के तोड़ू दस्ते ने महादेव घाट में श्रीहनुमान मंदिर के समीप स्थित जर्जर दुकानों पर जेसीबी चलाया।
वर्ष 2016 के दौरान उक्त स्थल पर शासकीय भूमि पर दुकाने बनाने पर उन्हें तोड़ने की कार्यवाही की गई थी। इस दौरान शेष संरचना शेष रह गई एवं वह कालांतर में खंडहरनुमा जर्जर हो गए थे। आज पोकलेन मशीन की सहायता से इन दुकानों को तोड़ा।