अंतरराष्ट्रीय

कमला हैरिस ने टिम वाल्ज को फोन कर कहा, 'आप मेरे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं'
07-Aug-2024 1:01 PM
कमला हैरिस ने टिम वाल्ज को फोन कर कहा, 'आप मेरे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं'

वाशिंगटन, 7 अगस्त । अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति की उम्मीदवार कमला हैरिस ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को बताया कि वह उनके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। कमला हैरिस ने उनसे फोन पर कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। आप मेरे उपराष्ट्रपति हैं। इसके बाद गवर्नर टिम वाल्ज ने कहा, "उपराष्ट्रपति महोदया, यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी। आप देश में जो खुशी वापस ला रही हैं, जो उत्साह वहां है, उसे पूरे देश में ले जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।" यह वीडियो वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से साल 2020 में पोस्ट किए गए वीडियो से मिलता-जुलता है, जब उन्होंने कमला हैरिस को अपने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के लिए कहा था।

कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जब मैंने आज सुबह टिम वाल्ज़ को हमारे अभियान में शामिल होने के लिए कहा, तो मैंने उनके प्रति और हमने साथ मिलकर जो काम किया है, उसके प्रति अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया। हम इस देश को एकजुट करने जा रहे हैं और हम जीतने जा रहे हैं। चलो इसे पूरा करें..." हैरिस ने घोषणा की कि वाल्ज को चलने वाले साथी के रूप में घोषित किए जाने के बाद से उन्होंने 10 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। वाल्ज ने अपना परिचय देने वाला एक वीडियो जारी किया। वाल्ज एक्स पर पोस्ट किया, "मैंने बचपन से सीखा कि पड़ोसियों के साथ दयालु बनो, अपने सिद्धांतों को नहीं छोड़ना है और सबकी भलाई के लिए काम करना है।

कमला हैरिस और मैं दोनों अमेरिका के उस वादे में विश्वास करते हैं जो सबके लिए अच्छा है। हम उनके लिए लड़ने के लिए तैयार हैं। और जैसा कि वह कहती हैं, जब हम लड़ते हैं, तो हम जीतते हैं।" कमला हैरिस और टिम वाल्ज बुधवार शाम फिलाडेल्फिया में एक रैली में साथ-साथ होंगे, जो स्विंग स्टेट्स के दौरे का पहला कार्यक्रम होगा। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news