मनोरंजन

मल्लिका शेरावत के लिए उम्र महज एक संख्या, इस ड्रिंक से खुद को रखती हैं फिट
07-Aug-2024 2:30 PM
मल्लिका शेरावत के लिए उम्र महज एक संख्या, इस ड्रिंक से खुद को रखती हैं फिट

मुंबई, 7 अगस्त । बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत बेशक फिल्मों से दूर है, लेकिन आज भी उनके हजारों दीवाने हैं। वह अपनी फिटनेस के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी खूबसूरती को देखकर ऐसा लगता है कि उनके लिए उम्र महज एक नंबर है। मल्लिका ने हाल ही में अपनी फिटनेस का राज खोला है। उन्होंने फिट और ग्लोइंग रहने के लिए अपने फेवरेट ड्रिंक का खुलासा किया। मल्लिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक हेल्दी ग्रीन जूस पीती नजर आ रही हैं। यह जूस हरे पत्तेदार सब्जियों, खीरे, हरे सेब और नींबू से बना है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ग्रीन जूस मेरा फेवरेट ड्रिंक है"।

मल्लिका हाल ही में पेरिस में छुट्टियां मनाने के बाद कैलिफोर्निया लौटी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें घर वापस आकर कैसा लग रहा है। मल्लिका ने अपने पालतू डॉगी के साथ खेलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है, लॉस एंजिल्स, मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही थी।" एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में बात करें तो उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। वह रोहतक के जाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से फिलॉसफी की डिग्री हासिल की। उनका असली नाम रीमा लांबा है। एक्ट्रेस के पिता मल्लिका को आईएएस बनाना चाहते थे, लेकिन वह बचपन से ही फिल्मों में जाने का सपना देखती थी। जब मल्लिका ने फिल्मों में कदम रखा तो परिवार वालों ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए।

उन्होंने 2002 में करीना कपूर-तुषार कपूर स्टारर फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से सिनेमा में कदम रखा। लेकिन लीड रोल के तौर पर उन्हें फिल्म 'ख्वाहिश' ऑफर हुई, जिसमें उनका किसिंग सीन काफी चर्चाओं में रहा। इसके बाद उन्होंने इमरान हाशमी की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'मर्डर' में काम किया। बोल्ड सीन की वजह से वह रातों-रात स्टार बन गईं। उन्होंने 'हिस', 'पॉलिटिक्स ऑफ लव', 'ख्वाहिश', 'बचके रहना रे बाबा', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'आप का सुरूर- द रियल लव स्टोरी', 'डबल धमाल', 'वेलकम' और 'किस किस की किस्मत' जैसी कई फिल्मों में काम किया। मल्लिका ने हिंदी के अलावा अंग्रेजी और चाइनीज फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने इंटरनेशनल स्टार जैकी चैन के साथ भी काम किया है। वह हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news