अंतरराष्ट्रीय

इटली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच कई इलाकों में आपातकाल की घोषणा
09-Aug-2024 12:44 PM
इटली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच कई इलाकों में आपातकाल की घोषणा

रोम, 9 अगस्त । इटली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इटली की क्षेत्रीय और नगर पालिका सरकारें देश में अत्यधिक गर्म और शुष्क ग्रीष्म काल के कारण आपातकाल की स्थिति घोषित कर रही हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सार्डिनिया के सस्सारी में गुरुवार को भीषण सूखा और रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के कारण आपातकाल की स्थिति घोषित की गई है।

इतालवी द्वीप के उत्तरी भाग में स्थित सस्सारी ने अत्यधिक मौसम के कारण प्रभावित स्थानीय व्यवसायों की मदद के लिए अतिरिक्त धन जारी किया है। इससे पहले, इटली के दक्षिणी क्षेत्र कालाब्रिया ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का अनुरोध किया था, जिससे आपातकालीन निधि जारी किया जा सके और और स्थानीय सरकारों को जल संरक्षण के लिए राशनिंग कार्यक्रम निर्धारित करने की अनुमति मिल सके। सिसिली में भी स्थानीय सरकारों ने भी आपातकाल घोषित कर दिया है। दक्षिणी इतालवी क्षेत्र में, द्वीप के कुछ हिस्सों में कई सप्ताह से नियमित जल आपूर्ति नहीं हो रही है और इतालवी प्रायद्वीप के आखिरी छोर पर स्थित अपुलिया में भी यही स्थिति देखी गई है। लुकानियन जैतून उत्पादक संगठन ने कहा है कि इस वर्ष उनके जैतून के तेल का उत्पादन 95 प्रतिशत घट जाएगा। इटली के राष्ट्रीय किसान संघ कोल्डिरेटी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि इस साल असामान्य रूप से गर्म और शुष्क मौसम के कारण टमाटर और जामुन का राष्ट्रीय उत्पादन बहुत कम होगा। मौसम संबंधी डेटा साइट इल मेटियो के अनुसार, दक्षिण और द्वीप क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस (108 डिग्री फारेनहाइट) तक पहुंचने की उम्मीद है।

वर्षा की कमी के कारण गर्मी बढ़ गई हैं, जिससे पानी की बहुत ज्यादा कमी हो गई है। परिवारों और व्यवसायों के लिए स्थानीय राशनिंग की समस्या और किसानों के लिए बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। इतालवी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 'ऑरेंज' या 'रेड' अलर्ट वाले शहरों की संख्या बढ़ने वाली है। शनिवार तक रोम, फ्लोरेंस और पलेर्मो सहित देश के 27 सबसे बड़े शहरों में से 20 'ऑरेंज' या 'रेड' अलर्ट के अंतर्गत आ जाएंगे। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news