ताजा खबर

30 साल पुराने कोतवाली थाना के नए भवन पर खर्च होंगे 66 लाख
09-Aug-2024 12:57 PM
30 साल पुराने कोतवाली थाना के नए भवन पर खर्च होंगे 66 लाख

लालबाग थाना परिसर में बनेगी नई बिल्डिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 अगस्त। कोतवाली थाना के नए भवन के लिए कड़ी मशक्कत के बाद राज्य सरकार ने पुलिस महकमे को 66 लाख रुपए खर्च करने की अनुमति दे दी है। इस आशय के आदेश सैद्धांतिक रूप से अफसरों को मिल गया है।

करीब 30 साल पुराने कोतवाली थाना को नए सिरे से बनाने पर काफी समय से विचार चल रहा था। पुलिस अफसरों ने पीएचक्यू के जरिये सरकार से शहर की बढ़ती आबादी और आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि होने के चलते नए भवन निर्माण की मंजूरी के लिए पत्र लिखा था। कई बार अफसरों ने पत्र व्यवहार कर सरकार से राशि की मांग की थी। कोतवाली थाना का मौजूदा भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। स्टॉफ के लिए कमरों की कमी रही है। सब इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों के बैठने के लिए कक्ष नहीं है। सिर्फ थाना प्रभारी के लिए निजी कक्ष है।

 बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने 66 लाख रुपए की लागत से नया थाना भवन बनाने की मंजूरी दे दी है। नए भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड करेगा।

सूत्रों का कहना है कि नया थाना भवन के लिए मौजूदा कोतवाली परिसर की भूमि काफी सीमित है। ऐसे में आला अफसर देहात थाना क्षेत्र लालबाग के परिसर में कोतवाली को शिफ्ट करने पर रजामंद हो गए हैं। देहात थाना क्षेत्र लालबाग कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

 अफसरों का मानना है कि देहात क्षेत्र में लालबाग थाना का संचालन होना चाहिए।  लालबाग थाना परिसर में कोतवाली के लिए पर्याप्त भूखंड है। अफसरों ने कोतवाली के नए भवन के लिए  राज्य सरकार से लालबाग थाना परिसर में निर्माण करने के लिए सहमति भी जाहिर कर दी है।

90 के दशक में  कोतवाली थाना के लिए नए भवन तैयार किया गया था। उस दौरान कोतवाली थाना सराफा बाजार मार्ग में मौजूदा बसंतपुर थाना से संचालित होता था। कोतवाली  थाना में उस वक्त की आबादी के तहत कक्षों का निर्माण किया गया था। बीते 3 दशक में शहर की आबादी काफी तेजी से बढ़ी है। नए थाना भवन में तमाम तरह की सुविधाएं होंगी। जिसमें हेल्प डेस्क से लेकर आरोपियों का सेल, कम्प्यूटर कक्ष, मालाखाना, दस्तावेज रूम समेत थाना प्रभारी और उप निरीक्षकों के लिए भी कमरे तैयार होंगे। साथ ही जब्त वाहनों के लिए अतिरिक्त जगह भी होगी। बहरहाल कोतवाली का नया थाना भवन जल्द ही तैयार होगा।

 लालबाग मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में होगा शिफ्ट

कोतवाली थाना को लालबाग थाना परिसर में शिफ्ट किए जाने की भी तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि लालबाग थाना परिसर को देहात क्षेत्र यानी मेडिकल कॉलेज के आसपास आरक्षित भूमि में शिफ्ट किया जाएगा। आला अफसरों ने दो एकड़ जमीन भी चिन्हांकित कर ली है।

अफसरों का मानना है कि ग्रामीण थाना होने की वजह से लालबाग को मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही लालबाग थाना परिसर में कोतवाली के लिए नया भवन और मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में ग्रामीण थाना  का भवन तैयार होगा।

चिचोला-चिखली-तुमड़ीबोड़ चौकी बनेंगे थाना

राजनांदगांव जिले के पुलिस चौकियों को थाना मेंं तब्दील किए जाने पर भी गहरा मंथन चल रहा है। ऐसे में राजनांदगांव शहर के चिखली का थाना बनना भी तय है। वहीं चिचोला और तुमड़ीबोड़ चौकी को थाना का दर्जा दिए जाने पर अफसर सहमत हैं। इसका प्रस्ताव लंबे समय से पीएचक्यू में लंबित है।

 आईजी दीपक झा ने डोंगरगांव थाना क्षेत्र के उमरवाही में नया पुलिस चौकी खोले जाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही शहर के लखोली और सोलह खोली स्टेशनपारा में भी नए पुलिस चौकी खोले जाने  का प्रस्ताव तैयार किया है। बताया जा रहा है कि चौकियों को थाना बनाए जाने से विभाग में प्रशासनिक कसावट  आने की संभावना रहेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news