ताजा खबर
मूवमेंट की निगरानी के लिए ड्रोन की तैनाती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 9 अगस्त। जिले में दंतैल हाथी ने गुरुवार को तीन महिलाओं को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हाथी ने पहले कुसमुंडा खदान के आमगांव में एक महिला पर हमला किया और फिर रात को खैरभावना गांव में दो अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया। इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल है। वन विभाग की टीमें हाथी पर नजर बनाए हुए हैं।
वन विभाग के अनुसार, यह दंतैल हाथी जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा जंगल से कोरबा के नराईबोध इलाके में पहुंचा है। दिन में जंगल में छिपा रहता है और रात के समय रिहाइशी क्षेत्रों की ओर कूच करता है। इस जानलेवा हमले की पहली घटना कुसमुंडा खदान के आमगांव में गुरुवार सुबह हुई, जब गायत्री बाई (40 वर्ष) मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। हाथी ने अचानक आकर उन्हें सूंड से उठाया और पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दूसरी घटना खैरभावना गांव में रात के समय हुई, जब तीज कुंवर (50 वर्ष) और सुरजा बाई (40 वर्ष) अपने घर लौट रहीं थीं। हाथी ने रास्ते में उन पर हमला कर दिया और उन्हें कुचलकर मार डाला। मृतकों के परिजनों का कहना है कि हाथी ने बार-बार पटक कर उनकी हड्डियां तोड़ दीं।
कटघोरा वन मंडल के एसडीओ चंद्रकांत टिकरिहा ने बताया कि हाथी बेहद आक्रामक है। वन विभाग की टीम लगातार ड्रोन कैमरे की मदद से हाथी पर नजर रख रही है। मृतकों के परिवारों को मुआवजा राशि भी प्रदान की जा रही है।
उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि हाथी के आगमन की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है, ताकि किसी और को नुकसान न हो।