ताजा खबर
गिरफ्तारी के लिए बन रही टीम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। करीब 15 करोड़ की ठगी केस में फंसे लाइजनर केके श्रीवास्तव पर पुलिस का शिकंजा कस रहा है। जल्द ही केके की गिरफ्तारी के लिए जांच टीम गठित की जाएगी। इससे परे केके के खिलाफ केस से कांग्रेस में हडक़ंप है। चर्चा है कि पार्टी के एक राष्ट्रीय नेता ने स्थानीय नेताओं से केके के खिलाफ केस की जानकारी ली है।
तेलीबांधा टीआई ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में सिर्फ इतना ही कहा कि आरोपी के खिलाफ शिकायत की बारीकी से जांच चल रही है। जल्द ही गिरफ्तारी के लिए टीम गठित होगी।
दूसरी तरफ, बिलासपुर रहवासी केके श्रीवास्तव के खिलाफ ठगी का केस दर्ज होने के बाद से कांग्रेस के कई ताकतवर नेता चिन्तित भी हैं। केके की पहचान एक तांत्रिक के रूप में भी रही है। कहा जा रहा है कि कई नेताओं के बेहतर राजनीतिक भविष्य के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी केके श्रीवास्तव द्वारा कराया गया था।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के एक राष्ट्रीय नेता, और राज्यसभा सदस्य ने स्थानीय नेताओं से चर्चा कर केके श्रीवास्तव के खिलाफ केस की वस्तुस्थिति की जानकारी ली है। यह बात भी सामने आई है कि दिल्ली निवासी शिकायतकर्ता अशोक रावत ने कांग्रेस के कई नेताओं को केके श्रीवास्तव द्वारा ठेके दिलाने के नाम पर पैसे लेने की जानकारी दी थी। तब राज्यसभा सदस्य ने केके श्रीवास्तव से पूछताछ भी की थी।
केके ने उन्हें (राज्यसभा सदस्य) को बताया था कि पैसे लौटा दिए गए हैं। अब जब पुलिस में केस दर्ज हो गया है तो केके से जुड़े नेता परेशान हैं और केस को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारों का कहना है कि केके के खिलाफ केस के चलते कई और लपेटे में आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस कार्रवाई पर निगाहें टिकी हुई है।
मैहर में हुआ था अनुष्ठान...
पिछली सरकार के कार्यकाल के आखिरी दिनों में मैहर शक्तिपीठ में एक धार्मिक अनुष्ठान की खूब चर्चा हो रही है। चर्चा है कि मैहर के इस अनुष्ठान में छत्तीसगढ़ के अलावा मप्र और राजस्थान के एक-एक प्रमुख नेता शामिल थे। हल्ला है कि यह अनुष्ठान तीनों नेताओं के बेहतर राजनीतिक भविष्य, और विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कराया गया था। ये अलग बात है कि तीनों राज्यों में नतीजे पक्ष में नहीं आए। बताया जाता है कि खुद तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल, केके श्रीवास्तव के गृहग्राम में हुए भागवत कथा में शामिल हुए थे। इसके अलावा केके श्रीवास्तव के अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान में भी भूपेश बघेल हिस्सा लेते रहे हैं। इसी बीच आरोपी का कांग्रेस की शीर्ष नेत्री से बातचीत करते वीडियो वायरल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में हडक़ंप मचा हुआ है।