ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त । करीब तीन माह पहले सूने घर से 15 हजार नगद और सवा लाख के जेवर चुराने वाले युवक को आरंग पुलिस ने जेल भेज दिया है । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कलई निवासी शिवकुमार लोधी के घर आरोपी ने 15 मई को चोरी की थी। शिवकुमार को मुताबिक उस दिन सुबह 6:00 गांव में चल रहे रोजगार गारंटी काम पर अपनी पत्नी के साथ गंगा जमुना तालाब चला गया था।
घर में उसकी लड़की कल्पना लोधी । और प्रात करीब 9:00 खाना खाने घर आया खाना खाकर करीब 9:45 बजे पुनः तालाब चला गया। उसी समय करीब 10:00 बजे कल्पना लोधी ने तालाब में आकर बताया कि एक युवक मोटरसाइकिल में आया । उस वक्त वह और नहा रही थी।युवक घर अंदर घुसकर अलमारी को चाबी से खोलकर सोने का मंगलसूत्र एवं हार कीमत 125000 रु एवं नगद 15000 रुपए कुल 140000/ रु लेकर भाग गया। पुलिस ने धारा 456 380 506 भादवि दर्ज कर पड़ताल शुरू की। मुखबीर की सूचना पर संदेही आरोपी को मोटरसाइकिल सीजी 22 W 2284 को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपी नारद दास गेंदरे 35 साल साकिन बिलारी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर हाल मेहता नगर भाटापारा शहर ने चोरी करना स्वीकार किया।उससे सोने के मंगलसूत्र एवं एक नेकलेस एवं मोटरसाइकिल को जप्त किया।