ताजा खबर
व्यापारियों को प्रताड़ित किया, ज्वाइंट कमिश्नर निलंबित
09-Aug-2024 6:35 PM
वित्त मंत्री ने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। सरकार ने व्यापारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, और रिश्वतखोरी की शिकायत पर जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर को निलंबित कर दिया है।
बताया गया कि बिलासपुर में पदस्थ जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर दीपक गिरी के खिलाफ एक कोचिंग संचालक ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से शिकायत की थी।
चौधरी ने शिकायत को सही पाते हुए ज्वाइंट कमिश्नर दीपक गिरी को निलंबित कर दिया है।