ताजा खबर

फर्जी रजिस्ट्री करा पावर ऑफ अटर्नी से बेची करोड़ों की जमीन
11-Aug-2024 1:14 PM
फर्जी रजिस्ट्री करा पावर ऑफ अटर्नी से बेची करोड़ों की जमीन

महिला समेत 4 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 अगस्त। एक फर्जी महिला को असली भूमि मालिक बताकर साजिश के तहत रजिस्ट्री कर भूखंडों को बेचने के मामले में बसंतपुर पुलिस ने एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत जुर्म दर्ज किया है। षडयंत्र के तहत किए गए इस कृत्य को पुलिस ने जालसाजी का मामला मानकर सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक दुर्ग जिले के अंडा थाना आमटी के रहने वाले राकेश तुराटे ने पिता और पड़ोसी के द्वारा संयुक्त रूप से खरीदे गए एक भूमि को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में पुलिस से शिकायत की थी।

 जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता की मां आशालता तुराटे और सेक्टर-6 भिलाई की प्रभा जैन के नाम दुर्ग के कातुलबोड़ में एक एकड़ 10 डिसमिल जमीन राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। साल 1989-90 में शिकायतकर्ता राकेश तुराटे के पिता रमेश तुराटे ने भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत रहते हुए पड़ोसी प्रभा जैन के साथ मिलकर जमीन खरीदी थी।

इस जमीन का अचानक फर्जी तरीके से सौदा कर दिया गया। जिसमें राकेश तुराटे की मां की हमनाम आशालता  नामक महिला ने फर्जी पहचान के आधार पर पावर ऑफ अर्टानी प्रताप मजूमदार को सौंप दिया। इस फर्जी मामले में राजनांदगांव शहर के रहने वाले केशव देवांगन और हेमंत सेन भी सहभागी बने।

खुद को असली आशालता तुराटे बताने वाली महिला मूलत:  डोंगरगढ़ की मुलतानीपारा की रहने वाली है। सभी ने एक साजिश के तहत जमीन का मुख्तियारनामा तैयार किया और बाद में राजनांदगांव के कौरिनभाठा में अस्थाई तौर पर रहने वाले प्रताप मजूमदार ने सीमा सिंह को भूमि के 2 टुकड़े बेच दिए, वहीं अब भी उक्त टुकड़ों को मजूमदार द्वारा बेचने का प्रयास किया जा रहा है।

 शिकायतकर्ता राकेश तुराटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां को कोरोनाकाल में ब्रेनहेमरेज हुआ था। वह चल-फिर नहीं सकती, ऐसे में मां द्वारा जमीन बेचने का सवाल खड़ा नहीं होता। कुल मिलाकर इस बेशकीमती जमीन को सभी आरोपियों ने षडयंत्रपूर्वक  बेच दिया।

उक्त जमीन की कीमत करोड़ों में है। यही कारण है कि आरोपियों ने जमीन बेचने के लिए उनकी मां के हमनाम महिला को जमीन मालिक बताकर रजिस्ट्री करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news