ताजा खबर
एयरपोर्ट स्टाफ के बीच सुरक्षा को लेकर हुई क्विज स्पर्धा
11-Aug-2024 1:34 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 अगस्त। बिलासा एयरपोर्ट चकरभाठा में 5 अगस्त से 11 अगस्त तक एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक का आयोजन किया गया।
इसके तहत 10 अगस्त को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें एयरपोर्ट के विभिन्न विभागों एयरपोर्ट सिक्योरिटी यूनिट, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एयरपोर्ट इलेक्ट्रिकल विभाग, एयरलाइन्स की टीम ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता को एयरपोर्ट डायरेक्टर एन. बिरेन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें सीएसओ, कासो एवं एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता समाप्त होने के पश्चात प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।