ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर, जिले के मनरेगा के तहत निर्मित अमृत सरोवरों के तटों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन, ग्राम पंचायतों में सरपंच और अन्य प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ-साथ नाटक, नृत्य, गीत-संगीत, स्वच्छता अभियान, और सामूहिक परिचर्चा जैसी गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
मिशन अमृत सरोवर, जिसकी शुरुआत 24 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर हुई थी, के अंतर्गत जिले के बिल्हा, तखतपुर, कोटा, और मस्तूरी ब्लॉकों में 124 अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है। इन सरोवरों ने न केवल जलस्रोतों को समृद्ध किया है बल्कि ग्राम पंचायतों के जॉब कार्ड धारक ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए हैं।
सरोवरों के किनारे बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया है, जिसमें नीम, पीपल, कटहल, जामुन, और बरगद जैसे पेड़ लगाए गए हैं। इन पौधों की जड़ें मिट्टी को मजबूती से बांधकर रखती हैं, जिससे भूस्खलन की समस्या को रोका जा सकेगा। साथ ही, इन सरोवरों के आसपास के ग्रामीणों को मत्स्य पालन के माध्यम से आय के नए साधन भी मिले हैं।