ताजा खबर

आमने-सामने बाइक टकराए, तीन की मौत, दो गंभीर घायल
11-Aug-2024 3:30 PM
आमने-सामने बाइक टकराए, तीन की मौत, दो गंभीर घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 11 अगस्त। शनिवार शाम को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक सीपत अमलीपारा निवासी रामलाल सूर्यवंशी, अश्वनी सूर्यवंशी और सुशीला बाई मजदूरी करके मोपका से घर लौट रहे थे। मटियारी पंधी के पास नयनतारा कॉलेज के समीप हुई, जब रामलाल की बाइक एमपी 04 वायएम 4889 का सामने से आ रही बाइक सीजी 10 बीपी 3044 से टकरा गई, जिसे दीपेश सूर्यवंशी चला रहा था। हादसे में बाइक सवार दीपेश सूर्यवंशी, निवासी बिटकुला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रामलाल सूर्यवंशी, सुशीला बाई और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 की टीम के पायलट अनिल यादव और मेडिकल टेक्नीशियन कौशल प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर घायलों का प्राथमिक उपचार किया और उन्हें सिम्स अस्पताल ले जाया गया।

सिम्स में जांच के दौरान चिकित्सकों ने रामलाल सूर्यवंशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुशीला बाई और अश्वनी कुमार की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। आज सुबह अश्वनी कुमार ने भी दम तोड़ दिया। घायल सुशीला बाई का इलाज चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news