ताजा खबर

निम्न, मध्यम आय वाले देशों में पाए जाने वाले कैंसर की ओर ध्यान आकर्षित करना महत्वपूर्ण है: विशेषज्ञ
11-Aug-2024 8:02 PM
निम्न, मध्यम आय वाले देशों में पाए जाने वाले कैंसर की ओर ध्यान आकर्षित करना महत्वपूर्ण है: विशेषज्ञ

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त। अमेरिका में रहने वाले एक कैंसर रोग विशेषज्ञ ने कहा है कि निम्न और मध्यम आय वाले देश गैर-संचारी रोगों और संक्रमण संबंधी बीमारियों के दोहरे बोझ से जूझ रहे हैं, और ऐसे देशों में प्रचलित या विशिष्ट प्रकार के कैंसर की ओर "अधिक ध्यान केंद्रित करना" अहम है।

डॉ. शोभा कृष्णन ने आंकड़ों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि भारत में कैंसर के मामलों में 2020 की तुलना में 2025 तक लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है, इसलिए इससे निपटने के लिए "जानकारियों और सर्वोत्तम तौर-तरीकों का आदान-प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है।"

अमेरिका में स्थित ‘ग्लोबल इनिशिएटिव अगेंस्ट एचपीवी एंड सर्वीकल कैंसर’ (जीआईएएचसी) के संस्थापक और अध्यक्ष कृष्णन इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में आयोजित पहली अमेरिका-भारत कैंसर वार्ता में भाग लेने के लिए हाल ही में भारत आए थे।

जून 2023 में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाने के लिए नयी प्रतिबद्धताओं की घोषणा करके अमेरिका और भारत के बीच मजबूत स्वास्थ्य साझेदारी की पुष्टि की थी, जिसमें कैंसर की रोकथाम, रोग का शीघ्र पता लगाने और उपचार के सिलसिले में अमेरिका-भारत कैंसर वार्ता आयोजित करना भी शामिल था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कैंसर विश्व स्तर पर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है, जिसके कारण 2018 में 96 लाख लोगों की मौत होने का अनुमान जताया गया था। यानी हर छह में से एक व्यक्ति की मौत कैंसर के कारण हुई थी।

कृष्णन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, "निम्न और मध्यम आय वाले देश (एलएमआईसी) दोहरी बीमारी के बोझ से जूझ रहे हैं, क्योंकि कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियां लगातार संक्रामक बीमारियों के साथ-साथ तेजी से बढ़ रही हैं। हालांकि एलएमआईसी और उच्च आय वाले देशों (एचआईसी) के बीच कई सहयोग अत्याधुनिक शोध और उपचार पर ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन एलएमआईसी में प्रचलित या विशिष्ट प्रकार के कैंसर की ओर अधिक ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है।"  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news