अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत, डीएनए टेस्ट से होगी पहचान
04-Sep-2024 1:33 PM
अमेरिका में सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत, डीएनए टेस्ट से होगी पहचान

टेक्सास, 4 सितंबर । अमेरिका के टेक्सास में हुए सड़क हादसे में भारतीय मूल के चार नागरिकों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान आर्यन रघुनाथ ओरमपति, फारूक शेख, लोकेश पलाचारला और दर्शिनी वासुदेवन के रूप में हुई है। इनमें दो मृतक हैदराबाद के निवासी थे। सड़क दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सड़क के एक तरफ यातायात सुचारू रूप चलाया जा रहा है। वहीं, सड़क के दूसरी तरफ कई गाड़ियां हैं जो हादसे का शिकार हुई हैं।

मौके पर पुलिस बल तैनात है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सड़क दुर्घटना बीते सप्ताह शुक्रवार को हुई थी। मृतकों में दो हैदराबाद के रहने वाले थे। सभी भारतीय कारपूलिंग ऐप के ज़रिए एक एसयूबी(कार) में बैठकर अर्कांसस के बेंटनविले जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण वाहन में आग लग गई, जिससे उसमें बैठे लोग फंस गए। कार में लगी आग के कारण सभी चारों लोगों की जलकर मौत हो गई। इनकी पहचान कारपूलिंग ऐप के माध्यम से हुई है।

हालांकि, इनकी असल पहचान के लिए डीएनए टेस्ट इनके अभिभावकों के साथ कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि ओरमपति अपने चचेरे भाई से मिलने के बाद लौट रहे थे। वहीं, लोकेश अपनी पत्नी से मिलने के लिए बेंटनविले जा रहे थे। दर्शिनी वासुदेवन बेंटनविले में अपने चाचा से मिलने जा रही थीं। चारों कारपूलिंग ऐप के माध्यम से मिले और आगे की यात्रा कर रहे थे। बता दें कि दर्शिनी वासुदेवन के माता-पिता, जो दुर्घटना से कुछ समय पहले तक उनसे नियमित संपर्क में थे। वह केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से सहायता की अपील कर रहे हैं। हालांकि, स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा रहा है कि शवों की पहचान के लिए डीएनए फिंगरप्रिंटिंग की जाएगी। अमेरिका में बीते सप्ताह लंबी छुट्टियों के कारण प्रक्रिया पूरी होने में देरी लगी है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news