कारोबार

नई योजना : महिला करियर एडवाइजर एलआईसी में महिलाओं के लिए
04-Sep-2024 2:26 PM
नई योजना : महिला करियर एडवाइजर एलआईसी में महिलाओं के लिए

रायपुर, 4 सितंबर। एलआईसी ने अपनी 68वीं वर्षगांठ के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक नई योजना, महिला करियर एडवाइजर की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, नई महिला सलाहकारों को पहले वर्ष के लिए मासिक 7000 रुपये, दूसरे वर्ष के लिए 6000 रुपये, और तीसरे वर्ष के लिए 5000 रुपये का निश्चित स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, प्रदर्शन के आधार पर आकर्षक कमीशन भी मिलेगा, जो 5000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकता है।
महिला सलाहकारों को अन्य कई लाभ भी मिलेंगे, जैसे ब्याज मुक्त चारपहिया और दोपहिया वाहन ऋण, ग्रैच्युटी, ऑफिस खर्च, विदेश यात्रा, होम लोन, लैपटॉप लोन आदि।

इस योजना के तहत, 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाएं, जिन्होंने दसवीं कक्षा पास की हो, पूर्णकालिक या अंशकालिक तरीके से काम करके आकर्षक आय प्राप्त कर सकती हैं। सभी इच्छुक महिलाएं योजना कि सम्पूर्ण जानकारी हेतु या योजना का लाभ लेने हेतु श्री गोपाल सरकार, रुढ्ढष्ट विकास अधिकारी से रुढ्ढष्ट लाईफ प्लस, रुढ्ढष्ट अभिकर्ता भर्ती केंद्र, पहली मंजि़ल, रुढ्ढष्ट शाखा क्रं.-2 के उपर, रुढ्ढष्ट कैपस, पंडरी, रायपुर पर संपर्क कर सकती हैं या 222.द्यद्बष्ड्डद्दद्गठ्ठष्4ष्द्द.ष्शद्व पर रजिस्टर कर आवेदन कर सकते हैं। तीन वर्षों की निर्धारित अवधि पूरी करने के बाद, वे रुढ्ढष्ट डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर भी नियुक्त हो सकती हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news