अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के जॉर्जिया में एक हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए जबकि 9 लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने क़त्ल के आरोप में 14 साल के एक लड़के को गिरफ़्तार किया है, जो वहीं का छात्र है.
जॉर्जिया की जांच एजेंसी ने कहा है कि बुधवार को हुई इस घटना में मरने वालों में दो स्टूडेंट और दो शिक्षक हैं.
गोलीबारी की ख़बर के बाद जब पुलिस पहुंची तो हमलावर ने आत्मसमर्पण कर दिया और ज़मीन पर लेट गया.
गिरफ़्तार हमलावर की पहचान कोल्ट ग्रे के रूप में की गई है, जो उसी स्कूल में पढ़ता था. अब उस पर एक वयस्क की तरह मुक़दमाचलेगा.
कोल्ट ग्रे की गतिविधियों पर पहले भी एफ़बीआई को शक था और पिछले साल मई में एफ़बीआई ने परिजनों से पूछताछ की थी.
उस समय स्कूल शूटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर धमकी दी थी, लेकिन उसे तब गिरफ़्तार नहीं किया गया था.
पिता ने अधिकारियों को बताया था कि उनके पास शिकारी बंदूकें हैं और उन पर उनकी कड़ी निगरानी रहती है.
इस स्कूल में क़रीब 1900 स्टूडेंट पढ़ते हैं. (bbc.com/hindi)