ताजा खबर
एम्स जूडो और विवि के छात्रों का कैंडल मार्च
05-Sep-2024 10:24 AM
रायपुर। एम्स के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन कोलकाता मेडिकल कॉलेज रेप कांड के विरोध में बीती रात 9:00 बजे कैंडल मार्च एवं मानव श्रृंखला बनाई। इसी समय पर पूरे देश में यह प्रदर्शन हुआ।
इसमें जूडो के साथ कॉलेज यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने रायपुर नालंदा परिसर एवं सेंट्रल लाइब्रेरी में कैंडल मार्च एवं मानव श्रृंखला बनाई गई। इसके पश्चात एक रैली निकाली गई । इसके पश्चात मोमबत्ती जलाकर अभया की प्रतीकात्मक फोटो के सामने मोमबत्ती जला दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। डॉक्टर ने कहा कि जब तक सभी दोषियों को नही पकड़ लिया जाता और उदाहरण मूलक सजा नही मिलती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस शांति पूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व
डॉ जयन, डॉ ज्योति, डॉक्टर वंदना, कु पूजा शर्मा, जैन पाल, जीवन साहू, डॉ मंजूला जैन आदि ने किया।