खेल
दिल्ली, 7 सितंबर। देश के खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया खिलाडिय़ों का निरंतर उत्साहवर्धन कर रहे हैं और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलने से लगातार देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे है। एक मसला ऐसा है जब केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया, उस दौरान वे खिलाडिय़ों से अभिभावक की तरह मुलाकात की और बातचीत की।
इस दौरान खिलाड़ी भी उत्साह से भर गए। दरअसल, कठोर निर्णय के लिए माने जाने वाले डॉ. मांडविया खिलाडिय़ों के बीच भावुक हो जाते है और उनकी बातों को भी गंभीरता के साथ सुनते है। युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत लौटे भारतीय पैरा-एथलेटिक्स दल के सदस्यों को सम्मानित किया।
केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एथलीटों, कोचों और सहायक स्टाफ को सम्मानित किया। डॉ. मांडविया ने उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रशंसा और सम्मान व्यक्त करते हुए कहा मुझे आज पैरालंपिक में पहली बार भाग लेने वाले छह एथलीटों से मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं दीप्ति को इस सम्मान कार्यक्रम में पहली बार पदक जीतने के लिए बधाई देता हूं।
बाकी सभी को, मैं भविष्य के पैरालंपिक के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि आप भी पदक जीतेंगे। याद रखें, खेलना सिर्फ पदक जीतना भर नहीं है, आप में से प्रत्येक ने जीवन की चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है और विजेता के रूप में उभरे हैं।